Administrator

वर्डप्रेस में एडमिनिस्ट्रेटर यूजर की भूमिका है। जब कोई यूजर वर्डप्रेस इनस्टॉल करता है, तो यह इस दौरान यूजर नाम और पासवर्ड के साथ एक नया यूजर बनाता है। उस पहले यूजर को एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका सौंपी जाती है। ये वर्डप्रेस वेबसाइट पर सभी कार्य कर सकते हैं और इनके पास पूरा अधिकार होता है. जैसे ये थीम बदल सकते हैं, वर्डप्रेस ब्लॉग को अपग्रेड करने की क्षमता, प्लगइन्स को इंस्टाल करना या हटाना, नए यूजर ऐड करना या दूसरे यूजर को हटाना. साथ में एडमिनिस्ट्रेटर वेबसाइट या कंटेंट को भी डिलीट कर सकता है.