वर्डप्रेस ब्लॉग के थीम को कस्टमाइज या एडिट करने के लिए चाइल्ड थीम का यूज करने की सलाह दी जाती है. चाइल्ड थीम, पैरेंट थीम की सब थीम होती है जिसमे Parent theme की सारे फीचर, स्टाइल, लुक होते है. जब भी आप चाइल्ड थीम में कुछ बदलाव करते है तो उन्हें पैरेंट थीम की फाइलों से अलग रखा जाता है। चाइल्ड थीम हमें बनाना होता है.