DDoS

DDoS का मतलब डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस ( Distributed Denial of Service) है। यह ऑनलाइन हमले का एक तरीका है जो आपकी वेबसाइट पर बड़ी संख्या में नकली विज़िटर भेजता है। इसका लक्ष्य वेबसाइट को तब तक धीमा करना है ताकि आपके Real visitors वेबसाइट पहुँच ही ना पाए। आपकी वेबसाइट एक बार में सीमित संख्या में विज़िटर को ही हैंडल कर सकती है। बहुत अधिक विज़िटर की आने से आपकी वेबसाइट क्रैश हो जायेगी.