Functions.php

वर्डप्रेस में functions.php या थीम फ़ंक्शन फ़ाइल थीम में शामिल एक टेम्पलेट होता है। ये वेबसाइट के लिए प्लगइन के जैसे होता है जो थीम के साथ एक्टिव हो जाता है. जैसे ही अप कोई थीम इनस्टॉल करते है तो भी functions.php भी एक्टिवेट हो जाता है. functions.php में थोडा सा कोड ऐड करके अपने ब्लॉग को और भी अच्छा बना सकते है.