Default Theme

जब हम पहली बार वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है तो हमें पहली थीम डिफ़ॉल्ट थीम वेबसाइट में दिखाई देती है. ये थीम वर्डप्रेस इंस्टालेशन के साथ ही आता है. इस थीम को आप बदल भी सकते है. डिफ़ॉल्ट वर्डप्रेस थीम इसलिए यूज किया जाता है कि ताकि वर्डप्रेस की सारे फीचर हमें पता चल सके. जब कभी वेबसाइट की थीम काम नहीं करती है तब वर्डप्रेस वेबसाइट अपने आप Default Theme पर सेट हो जाती है.